Shree Mata Vaishno Devi
07 Days
Included
Included
Raipur
Vaishno Devi
Shree Mata Vaishno Devi Temple
April 15 to 21 April
ट्रिप में जाने से पहले एक बार इसे अच्छे से पढ़ ले ,ताकि आपको ट्रिप में आसनी हो।
आप किसी भी ट्रिप में बुकिंग करते है तो आपको जाने से लेकर आने तक की टिकट बुक कर कम्पनी की साइड से दिया जायेगा।
ट्रिप में आपको 03 टाइम खाना व् नास्ता (पानी बॉटल ,चाय ,) ट्रैन में जैसे ही आप बैठते है , तो आपके नाईट के डिनर से शुरुवात होगी,कम्पनी ने सभी के लिए वेवस्था की है अगर ट्रैन लेट होती है तो जिस स्टेशन में खाना आर्डर रहता है उसमे थोड़ी देरी हो सकती आप सभी शांति बनाये रखे।
रात्रि विश्राम के लिए होटल की वेवस्था की गई है,(एक रूम में 2 ,3 ,4 , 5 , ) लोगो की वेवस्था रहेग।
ट्रिप में आपके साथ कम्पनी के मैनेजर भी जायेंगे जिसमे आपको कोई भी दिक्कत न आये और साथ ही 2 से 3 वेटर भी जायेंगे जो आपका सामान उतरने ,चढ़ने में हेल्प करेंगे।
ट्रिप में जाने से पहले आपने ओर्जिनल id proof लेकर जाये,(ट्रैन टिकट के प्रिंट आउट ) भी रख ले।
अगर आप किसी भी प्रकार की मेडिसिन का रोजाना उपयोग करते है तो उसे भी साथ में लेकर चले।
अगर आपको ट्रिप के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप सिर्फ आपने मैनेजर की सहयता लेंगे किसी अन्य
व्यक्ति से संपर्क न करे।
आपकी यात्रा मंगलमय हो राधे राधे।